Last Updated:
समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह के तहत गरीब घर की बेटियों की शादी कराई जाएगी, जिसमें 51 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। नगद 35 हजार रुपये लड़की के खाते में भेजें जाएंगे. इसके साथ ही घर में उपयोग होने वाले सभी…और पढ़ें

social welfare officer giving information
यदि आपके घर बहन या बेटियां हैं और आप पैसे के अभाव में उनकी शादियां नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में यदि वह शादी योग्य हो गई हैं, तो अब शादी करने की समस्या आपकी दूर हो सकती है, क्योंकि सरकार द्वारा अब गरीब घर के बहन बेटियों की शादी के लिए एक ऐसा स्कीम शुरू किया है जिसके तहत आपकी सारी झंझट खत्म हो जाएगी. बस आपको यह तरीका अपना कर इस कार्य को करना होगा.
कैसे मिलेगा लाभ
लोकल 18 से बात करते हुए समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार बताते हैं कि मऊ जनपद में सामूहिक विवाह का योजना शुरू की गई है जिसमें यदि लड़की 18 वर्ष और लड़का 21 वर्ष का है, तो उसका समाज कल्याण विभाग में रजिस्ट्रेशन करा दें.
शादी में खर्च होंगे 51 हजार
यदि लड़की या बहन आपके घर की शादी योग्य है और पैसे के अभाव में शादी नहीं कर पा रहे हैं, तो उनका आधार कार्ड के द्वारा रजिस्ट्रेशन, समाज कल्याण विभाग में करा दें. समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह के तहत उसकी शादी कराई जाएगी, जिसमें 51 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. नगद 35 हजार रुपये लड़की के खाते में भेजें जाएंगे. साथ ही घर में उपयोग होने वाले सभी सामान साथ में दिए जाएंगे. ऐसे में यदि आपके घर कोई समस्या है और किसी लड़की की शादी पैसे के अभाव में नहीं हो पा रही है तो अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, जिससे विभाग द्वारा उस लड़की की शादी आसानी से की जा सके.
विदाई में मिलते हैं जरूरत के सामान
हालांकि, मऊ में अब तक 1035 जोड़ो की शादियां नवंबर माह से अब तक किये जा चुके हैं. ऐसे में यदि विभाग द्वारा लड़की की शादी कराई जाती है, तो आपकी सारी समस्या खत्म हो जाएगी, क्योंकि विभाग हर एक जरूरत का सामान तथा नगदी देकर लड़की की विदाई करता है.
Mau,Uttar Pradesh
March 18, 2025, 08:26 IST