
विधायक राजेश चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर फ्लाइट के आंधी तूफान में फंसने के बारे में पोस्ट किया है
वाराणसी से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट खराब मौसम के कारण फंस गई। पायलट ने दो बार लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसकी बजह से फ्लाइट में यात्रा कर रहे यात्रियों की जान सांसत में आ गई। इस बारे में फ्लाइट में यात्रा कर रहे मथुरा के
.
शनिवार की घटना
रविवार की शाम को मथुरा की मांट विधानसभा सीट से विधायक राजेश चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की। जिसमें लिखा कि वाराणसी से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में शनिवार को वह यात्रा कर रहे थे। परिवार के साथ यात्रा कर रहे राजेश चौधरी ने लिखा कि खराब मौसम,चक्रवाती तूफान में फ्लाइट फंस गई। इस दौरान विषम और आपात स्थिति पैदा हो गई। पायलट ने दो बार सूझबूझ से लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन असफल रहा।
तीसरी बार में की लैंडिंग
विधायक राजेश चौधरी ने फेसबुक पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा कि स्थिति विकराल थी,यात्री भयभीत थे,पायलट ने हिम्मत और बहादुरी का परिचय देते हुए तीसरी बार में सफल लैंडिंग कर कैप्टन होने का धर्म निभाया। महादेव ने हम सब की रक्षा की,महादेव और अच्छा काम कराना चाहते हैं,अधिक जनसेवा कराना चाहते हैं। पायलट और क्रू मेंबर को कोटि कोटि धन्यवाद। विधायक राजेश चौधरी ने लिखा कि घोर संकट में भी धैर्य बनाए रखना मनुष्य की बड़ी शक्ति है।
180 यात्री थे फ्लाइट में
विधायक राजेश चौधरी ने बताया उनकी शनिवार को 12 बजे फ्लाइट थी जो किसी कारण से नहीं आ सकी। इसके बाद दोपहर 3 बजकर 40 मिनट की फ्लाइट में उनको भेजा गया। इस फ्लाइट में 180 यात्री थे। यह फ्लाइट जैसे ही दिल्ली के समीप पहुंची तभी मौसम खराब हो गया और फंस गई। विधायक राजेश चौधरी ने बताया कि करीब एक घंटे तक वह और अन्य यात्री फ्लाइट में ही हवा में फंसे रहे।