
आजमगढ़ में फंदे से लटककर युवती ने दी जान।
आजमगढ़ जिले के मेंहनजापुर थाना थाना क्षेत्र के मठ बैजनाथपुर गांव में फंदे से लटककर एक युवती के जान देने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी गांव के लोगों को उस समय हुई जब देखा कि पेड़ से एक युवती लटकी है। जिसके बाद गांव के लोगों ने मामले की सूचना प
.
मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को उतारकर हास्पिटल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान शीतल गौड़ 19 पुत्री मिश्री गौड़ के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कक्षा 12 में पढ़ती थी मृतका
इस बारे में गांव के लोगों ने बताया कि मृतका शीतल गौड़ कक्षा 12 की छात्रा थी। चार भाई बहनों में शीतल दूसरे नंबर की थी। परिजनों ने यह भी बताया कि शीतल का मोबाइल तोड़कर फेंका गया और और सिमकार्ड को भी तोड़ दिया गया है। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चलेगा।