आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित कमिश्नर कार्यालय के निकट वन विभाग के गोदाम परिसर में बुधवार शाम 7 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना आसपास के लोगों को उसे समय हुई जब वन विभाग परिसर से आज की लपटे और धुआं उठने लगा।
.

आजमगढ़ में धू धू कर जलता वन विभाग का गोदाम।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड के टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने लगभग 5 घंटे तक मोर्चा संभाले रखा। हालांकि इस दौरान कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के टैंक का पानी खत्म हो गया।

आजमगढ़ में फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी हुआ खत्म, नलकूप बना सहारा।
आग की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग की लपटे काफी दूर तक उठ रही थी जिसके कारण आसपास के लोगों को भी समस्या हो रही थी। यही नहीं आग की भयावता के कारण फायर ब्रिगेड टीम को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

आजमगढ़ में आधी रात को सूखी लकड़ियों को हटाता जेसीबी।
इस भीषण आग से 10 ट्रक से अधिक की कीमती लकड़ियां जलकर राख हो गई। वहीं देर रात लगातार बढ़ रही आग की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने नगर पालिका से जेसीबी मंगाई और इन जेसीबी के सहारे बड़ी मात्रा में लकड़ियों को वहां से हटाया भी गया। आग लगने के कारण आस पास की बिजली काट दी गई है। इस कारण आम जनमानस को काफी असुविधा भी हुई।

आजमगढ़ में देर रात तक उठती आग की लपटें।
5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया। वही वन विभाग आग लगने से हुए नुकसान के आकलन में लगा हुआ है। हालांकि इस आज के कारण 10 ट्रक से अधिक लकड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

आजमगढ़ में वन विभाग के गोदाम पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता ने बताया कि आग पर काबू पाया लिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड वन विभाग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम लगी हुई है।
आग किन कारणों से लगी और कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है और इस मामले की जांच की जा रही है। शाम 7 बजे से लगी यह आग 11 तक फायर ब्रिगेड की टीम बुझाती रही।

आजमगढ़ में वन विभाग के गोदाम में देर रात तक धधकती रही आग।