उवैस चौधरी | इटावाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

इटावा यूपी बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में जिले की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का डंका पूरे प्रदेश में बजा दिया है।
इटावा यूपी बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में जिले की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का डंका पूरे प्रदेश में बजा दिया है। जिले की होनहार छात्रा मोहिनी ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। वह चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज, जसवंतनगर की छात्रा हैं और जिले की टॉपर भी बनी हैं।
मोहिनी की इस शानदार उपलब्धि ने जिले का नाम प्रदेश की मेरिट सूची में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा दिया है। उनकी सफलता पूरे इटावा की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है। किसान की बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी की लहर है।

इसी क्रम में ज्ञानस्थली, भरथना की छात्रा स्नेहा ने 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में छठा स्थान पाया है। वहीं, मां नारायणी इंटर कॉलेज, जसवंतनगर की दीपिका ने 95.60 प्रतिशत अंक लाकर सातवां स्थान हासिल किया। चौ० सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा पल्लवी यादव ने 95.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर नवां स्थान, जबकि इसी कॉलेज की मुस्कान और शगुन ने 95 प्रतिशत अंक पाकर दसवें स्थान पर जगह बनाई।

जिले की मेरिट सूची भी इन बेटियों की मेहनत की गवाह बनी। मोहिनी के बाद संभावना ने 93.80 प्रतिशत अंकों के साथ छठा स्थान पाया। पूजा ने 93.40 प्रतिशत के साथ सातवां, जबकि नीशु, प्रियांशी और सृष्टि ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवें स्थान पर कब्जा किया।
शगुन प्रजापति (शिवाजी शिक्षा निकेतन), प्राची और राखी (सुघर सिंह कॉलेज) ने 92.40 प्रतिशत, और शिवानी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉप 10 सूची में जगह बनाई।

इन उपलब्धियों ने यह साबित कर दिया है कि अगर मेहनत और हौसला हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। मोहिनी के पिता धर्मेंद्र पाल ने बताया कि वह एक गांव में छोटे किसान हैं, उनके तीन बेटी वह एक बेटा है तीनों बेटियों की शिक्षा इसी विद्यालय से हुई है।
दो बेटियां हमारी नौकरी भी कर रही हैं। छोटी बेटी मोहिनी आईएएस बनना चाहती है हम उसके इस सपने को पूरा करने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं। चौधरी सुघर सिंह कॉलेज के प्रबंधक अनुज यादव, मोंटी ने विद्यालय के सभी छात्रों को बधाई दी।