05

जंगलों में आदिवासियों से ये जड़ी बूटियां इकट्ठा करवाते हैं और घर पर लगाए प्लांट में उससे ऑयल बनाते हैं. जो एक बार इसका आयोग करता है, वो कुरियर के जरिये भी इसे मंगवाता है. इसके अलावा कई प्रोडक्ट हैं, जो नेचुरल तरीके से तैयार किये जाते हैं. इनमें हेयर कलर, फेशपैक, साबुन, बोडीकेयर, धूपबत्ती, सुखी और गीली, जामुन और अजवाइन अर्क, तुलसी अर्क, गुलाबजल गुलकंद, मेंहदी आदि शामिल हैं.