
मुजफ्फरनगर अवैध हथियारों की सप्लाई की मंडी बन गया है। दो दिन पहले शहर कोतवाली पुलिस ने तीन पिस्टलों, चार तमंचों के साथ सात आरोपी पकड़े थे। शनिवार को खालापार पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 11 आरोपी पकड़े। इनमें सरधना निवासी सरगना विशाल सहित गिरोह के छह सदस्य व पांच खरीदार है। सगे दो भाई व एक पैरा मिलिट्री का जवान भी शामिल है। यह गिरोह डिलीवरी देने आया था। यह गिरोह वेस्ट यूपी में डिमांड पर सप्लाई करता है। सोशल मीडिया पर सक्रियता की जांच की जा रही है।