कृपा कृष्ण ‘केके’ | गाजीपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गाजीपुर के विकास भवन में पहलगाम में मारे गए 27 पर्यटकों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
गाजीपुर के विकास भवन में पहलगाम में मारे गए 27 पर्यटकों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने इस घटना को मानवता के खिलाफ बताया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों की हत्या की है। इस घटना से समाज में गहरा आक्रोश है।

श्रद्धांजलि सभा में नेताओं ने प्रधानमंत्री से मांग की कि सेना को पाक अधिकृत कश्मीर में कार्रवाई की पूरी छूट दी जाए। उनका कहना था कि यही पीड़ितों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में महेंद्र यादव, जसवंत राव, अनिल कुमार, भीमराव प्रसाद समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।