Melon cultivation: “खरबूजे को देख खरबूजा रंग बदलता है…” आपने ये कहावत तो जरूरी सुनी होगी. ऐसा ही कुछ रायबरेली में एक किसान के साथ हुआ है जहां खरबूजे की खेती ने किसान की जिंदगी का रंग ही बदल दिया. वह सिर्फ इसी एक फसल के जरिए मालामाल हो रहे हैं. दरअसल, रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी प्रगतिशील किसान दिलीप वर्मा बीते लगभग दो सालों से खरबूजे की खेती कर रहे हैं. कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली इस फसल ने उनकी किस्मत ही बदल दी है. रिपोर्ट- सौरभ वर्मा
Source link