
प्रयागराज में कॉलेज के एक मैदान में प्रदर्शनी के नाम पर झूले, मेला, दुकानें लगाने का विरोध शुरू हो गया है। जमुना क्रिश्चयन इंटरमीटिएट कॉलेज कघटर मुट्ठीगंज के कॉलेज मेदान में मेला लगाने की तेयारी है। ऐसे में छात्रों, अभिभावकों का विरोध हो रहा है। उनक
.
लोगों का आरोप है कि मेला रात तक चलेगा। ऐसे में उस क्षेत्र से स्कूल, कोचिंग जाने वाली छात्राओं को परेशानी होगी। कॉलेज मैदान के बाहर रोज जाम लगता है अब मेला के लिए सैकड़ों वाहन आएंगे जिससे सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाएगा। सड़क पर पार्किंग की वजह से पूरा रास्ता जाम रहेगा। आरोप है कि इस प्रकार के मेले जहां लग रहे हैं वहां युवाओं की टोली सड़क किनारे हंगामा करती है। ऐसे में कंपाउंड में रहने वाली महिलाएं परेशान होंगी। मामले की शिकायत पुलिस अफसरों की गई है। कहा गया कि नई परंपरा न शुरू होने दें। स्कूल का मैदान बच्चों के लिए छोड़ दें।
साथ ही बगल के ईसीसी कॉलेज में एक छात्र की मौत के बाद छात्रों में आक्रोश है। इसी बीच झूमा और अन्य गाना बजाना होने से हंगामा ही होगा। इस संबंध में फिलहाल कॉलेज प्रशसन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।