राम चंद्र सैनी | फतेहपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर-की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार।
फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र में लगातार छेड़छाड़ और मारपीट से परेशान एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी अनिल (36) को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के माता-पिता राम सजीवन और रामसखी अभी भी फरार हैं।
थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुख्य आरोपी अनिल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक रितेश कुमार मौर्या और कॉन्स्टेबल समीर कुमार की टीम शामिल रही। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।