Last Updated:
Women’s Day 2025 special Story: दिल्ली की अरुणा भसीन ने 1989 में अपने ससुराल से जिले का पहला ब्यूटी पार्लर शुरू किया. दादी की नाराजगी और समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए, उन्होंने ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी पहचान ब…और पढ़ें

अरुणा भसीन की तस्वीर
हाइलाइट्स
- अरुणा भसीन ने 1989 में पलामू में पहला ब्यूटी पार्लर खोला.
- दादी की नाराजगी के बावजूद अरुणा ने ब्यूटी इंडस्ट्री में पहचान बनाई.
- अरुणा ने 1500 महिलाओं को प्रशिक्षण और 500 को नि: शुल्क सिखाया.
Palamu Beautician Success Story: हर स्त्री चाहती है कि वो खूबसूरत दिखे.जिसके लिए वो ब्यूटी पार्लर का मदद लेती है.मगर आज हम आपको ऐसा ब्यूटी पार्लर की कहानी बताने वाले है.जो कि 90 के दशक में अपने ससुराल शुरू हुआ.सन 1989 में पलामू में पहला ब्यूटी पार्लर खोलने वाली महिला अरुणा भसीन ने वर्ल्ड फेमस ब्यूटीशियन शहनाज हुसैन से ब्यूटीशियन का कोर्स कर पलामू में अपने ससुराल में रूपायन ब्यूटी पार्लर की शुरुआत की. दरअसल, अरुणा भसीन दिल्ली की रहने वाली है. जिनका विवाह 1984 में पलामू के मेदिनीनगर के निवासी प्रेम भसीन से हुआ.जिसके बाद यहां आने पर उन्हें आइब्रो बनाने के लिए कोई ब्यूटीशियन नहीं मिली.ऐसे में उन्होंने स्वयं ब्यूटीशियन कोर्स करने का ठाना.जिसके बाद पति के सपोर्ट मिलने पर दिल्ली जाकर वर्ल्ड फेमस ब्यूटीशियन शहनाज हुसैन से 1988 में एक साल के ब्यूटीशियन कोर्स के लिए दिल्ली गई.जिसके बाद पलामू आकर जिले का पहला ब्यूटी पार्लर खोली.
बाल काटते ही दादी हुई नाराज
अरुणा भसीन ने लोकल18 को बताया कि पलामू जैसा पिछड़ा जिला में ब्यूटी पार्लर खोलना किसी चुनौती से कम नहीं था.शुरुआत में उन्हें बहुत तरह की परेशानी और बातें सुनने को मिली.उन्होंने बताया कि जब ट्रेनिंग लेकर वो ससुराल पहुंची तो पहली बार दादी के बाल काटी. जिसके बाद दादी पूरी तरह गुस्से में होकर खाना पीना बंद कर दिया और बोली कि ये सब काम तुम्हे नहीं करना.हमारे घर में बहुओं के द्वारा ऐसा काम शोभा नहीं देता.तक जाकर उन्होंने वर्ल्ड फेमस ब्यूटीशियन शहनाज हुसैन की कहानी सुनाई.शहनाज एक राजा खानदान से थी जो कि ऐसा कर रही है तो वो क्यों नहीं कर सकती.तब जाकर दादी ने पार्लर खोलने को कहा.
ससुराल के घर में हीं शुरू की पार्लर
उन्होंने कहा कि उनका शौक एक फेमस ब्यूटीशियन बनने का था.जिसके लिए वो पार्लर बाजार में खोलना चाहती थी.मगर ससुराल वालों का दबाव था कि घर से बाहर नहीं जाना है.जो भी काम है घर में रहकर हीं करना है.जिसके बाद वो अपने ससुराल के घर में 1989 में पहली बार रूपायन ब्यूटी पार्लर की शुरुआत की.जिसके बाद महिलाओं का पूरा सपोर्ट मिला.पार्लर खोलते ही महिलाओं की भीड़ लगने लगी.जिसके बाद सभी घर पर आकर हीं मेकअप करवाती रहीं.
शुरुआत में 10 रुपए में होता था काम
उन्होंने बताया की उस जमाने में महंगाई ज्यादा नहीं थी. वहीं लोग भी कम जागरूक थे. उस जमाने में हेयर कटिंग का 50 रुपया रेट था. आज उसी हेयर कटिंग का 300 लेती है. इसी प्रकार आईब्रो का रेट 10 रुपए था आज 100 रुपया, थ्रेडिंग का 10 लेती थी आज 100, मसाज का 100 रुपया आज 500, मेकअप का उस समय 3000 लेती थी आज 10,000 से शुरू है. वैक्स का 100 लेती थी आज 700, फेशियल का 150 रुपया आज 500 रुपया लेती है. वहीं कई ऐसे मेकअप है जो की उस जमाने में नहीं होते थे. जैसे में ब्राइडल एयर ब्रश मेकअप जिसका रेट 20,000 से शुरू, हेयर हाई लाइट का 1500, हेयर स्पा का 1500, हेयर करली का 6000, हेयर स्ट्रेटिंग का 8000, इसके साथ फूल बॉडी मसाज के लिए 5000 रुपए रेट है.
पार्लर का काम करना होता था मुश्किल
उन्होंने आगे कहा कि पहले समय में क्रीम और रोल से बाल स्ट्रीट होते थे.इसके अलावा कई काम करना बेहद कठिन होता था.क्योंकि आज जितने पार्लर के लिए यंत्र आते हैं पहले ऐसी कोई सुविधा नहीं थी.अधिकांश काम हाथों से हीं करना होता था.
प्रशिक्षण में सिखाया जाता हैं ब्यूटीशियन के सभी कोर्स
उन्होंने बताया की इस पार्लर से वो महीने में 40 से 50 हजार रुपए महीना कमा लेती है. वहीं इस पार्लर में सभी तरह के आधुनिक मशीन के साथ सुविधा दी जाती है. यहां लड़कियों और महिलाओं को ब्यूटीशियन का कोर्स में कराया जाता है. इसके लिए 12,000 रुपए रेट है. वहीं जो इच्छुक महिला के पास पैसे का आभाव होता है उन्हे फ्री में भी सिखाया जाता है. इसके लिए उन्हें 91991099442 मोबाइल पर संपर्क कर सकते है. अब तक 1500 महिलाओं को प्रशिक्षण भी दे चुकी है. इसके साथ 500 लड़कियों को नि: शुल्क प्रशिक्षण भी दे चुकी है