Last Updated:
Mainpuri Latest News : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव बसंतपुर में दूल्हा-दुल्हन नई जिंदगी के सपने संजोकर स्टेज पर बैठे हुए थे. दुल्हन के दरवाजे पर बाराती डीजे पर नाच रहे थे. इसी बीच जयमाल क…और पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के बसंतपुर गांव में जयमाल के बाद दूल्हे ने दुल्हन को कहे अपशब्द, टूट गई शादी…
मैनपुरी. मैनपुरी में जयमाल के दौरान स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ अभद्रता की. दूल्हे की हरकत से नाराज होकर दुल्हन अपने कमरे में चली गई और शादी से इनकार कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. बड़े-बुजुर्गों ने किसी तरह मामले को संभाला. दुल्हन को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही. मामला किशनी थाने पहुंचा. थाने में भी दोनों पक्षों के बीच लंबी बातचीत चली लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. अंत में दूल्हा बिना दुल्हन ने वापस लौट गया. दुल्हन का कहना था कि दूल्हा नशे में है. वह शादी में शराब पीकर आया है तो आगे और भी जुल्म ढाएगा. मामला कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव बसंतपुर का है. इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर से दूल्हा आमोद बारात लेकर बसंतपुर मास्टर के यहां पहुंचा था. घरातियों ने बारात का स्वागत-सत्कार किया. बाराती नाचते हुए दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे.
दरवाजे पर द्वाराचार की रस्म अदा की गई. फिर बारी जयमाला की आई. नशे की हालत में दूल्हा जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंचा. जैसे ही वरमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ उसने ड्रामा शुरू कर दिया. दूल्हा ने स्टेज पर ही दुल्हन को गालियां दीं. दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन भड़क गई और शादी करने से इनकार कर दिया.
‘अब तो दिल में’ दुल्हन बनकर दामाद संग लौटी सास, पति के खोले राज, बोली – ‘वो आदमी अभी तक..’
घरातियों ने भी दुल्हन का साथ दिया. उनका कहना था कि दूल्हे नशे में था. वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. दुल्हन के शादी से इनकार किया तो बारातियों में हड़कंप मच गया. काफी देर तक दोनों के बीच पंचायत चलती रही. मामला किशनी थाने पहुंचा. वहां भी दोनों पक्षों के बीच घंटों पंचायत चली लेकिन दुल्हन शादी न करने की जिद पर अड़ी रही.
दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष पर घटिया जेवर और कपड़े लाने का भी आरोप लगाया. हालांकि दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. दुल्हन की मां ने सोने-चांदी के आभूषण को नकली बताया. कहा कि एक तो दूल्हा शराब के नशे में धुत होकर आया और सोने-चांदी के आभूषण घटिया लाया है. हमने उनकी सभी मांगे पूरी की हैं. हम अपनी बेटी के फैसले के साथ है. हम उस घर में शादी नहीं करेंगे.