Last Updated:
Bokaro Famous Idli Dosa Stall: गौतम अपना परिवार चलाने के लिए अलग अलग जगह काम किया करते थे लेकिन इसके बावजूद वो कामयाब नहीं हो पा रहे थे. तभी उनकी बीवी ने ऐसा आइडिया दिया जिससे अब लाखों रूपए भी उन्हें एक छोटी रक…और पढ़ें

बेरोजगार जलपान स्टाल कि तस्वीर
हाइलाइट्स
- गौतम ने ‘बेरोजगार जलपान स्टॉल’ से सफलता पाई.
- स्टॉल पर इडली, डोसा और चाय की बिक्री होती है.
- गौतम ने बेरोजगारों को छोटा व्यवसाय शुरू करने की सलाह दी.
कैलाश कुमार, बोकारो: बेरोज़गारी हमारे समाज में एक गंभीर समस्या है जो युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित करती है. ऐसे में बोकारो के कुर्मीडीह के गौतम अपने मेहनत और लगन के दम पर जैनामोड़ बांका पुल के सामने ‘बेरोजगार जलपान स्टॉल’ का संचालन कर रहे हैं जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है .गौतम अपने स्टाल पर चाय इडली डोसा की बिक्री कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.
लोकल 18 से खास बातचीत में गौतम ने बताया कि इससे पहले उन्होंने कई अस्थाई नौकरी का जैसे भाड़े की टैक्सी चलाना, पेट्रोल पंप ऑपरेटर का काम किया लेकिन लंबे समय तक कहीं भी टिक ना पाए और काम छूट जाने के कारण उनके परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता था जिसे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहते थे ऐसे में उनकी पत्नी ने बचत के पैसे से उन्हें खुद का छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित किया जिसके बाद उन्होंने इस स्टोल की शुरुआत की और इसका नाम ‘बेरोजगार जलपान स्टॉल’ रखा और बीते 4 महीने से अब सफलतापूर्वक दुकान का संचालन कर रहे हैं
गौतम सिन्हा ने बताया ग्राहकों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए उनके स्टॉल पर डोसा इडली और चाय की बिक्री कर रहे हैं. उनके स्टॉल पर ग्राहक 20 रूपए में दो पीस इडली, 20 रुपये में प्लेन डोसा, और रूपए 30 में मसाला डोसा के स्वाद का आनंद ले सकते हैं और इसके अलावा 12 रूपए में एक कप चाय भी मिलती है.
उनकी दुकान पर रोजाना 50-60 पीस इडली की खपत हो जाती हैं .वहीं उनकी दुकान सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुली रहती है
आखिर में गौतम ने बेरोजगारों को सलाह दी है कि अगर नौकरी नहीं मिल रही है, तो युवा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए छोटा रोजगार से शुरुआत कर सकते हैं और मेहनत करने पर उन्हें एक दिन सफलता जरूर मलेगी.