Last Updated:
miss north india: लोग डांस, कुकिंग और अन्य चीजों के लिए कोचिंग और क्लासेज करते हैं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे हैं जो घर बैठे टीवी और यूट्यूब से काफी कुछ सीख लेते हैं.

बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग, सिर्फ एक्सप्रेशन के दम पर जयति जैन बनीं मिस टैलेंट 2022
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की जयति जैन ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो कम ही लोग कर पाते हैं. बिना किसी प्रोफेशनल डांस क्लास लिए सिर्फ टीवी देखकर उन्होंने डांस सीखा. बिना क्लास के डांस सीखने के प्रति उनकी माता जी का बहुत जुनून था. वह खुद ही बचपन में प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थी, लेकिन ये सपना उन्होंने अपनी बेटी को बनाने में लगा दिया. बाद में मिस नॉर्थ इंडिया 2022 और मिस टैलेंट 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने डांस में फैसियल एक्सप्रेशन की ताकत को पहचाना और उसे अपना यूएसपी बना लिया. इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ने उन्हें सम्मानित किया.
BHU के स्पंदन में शिव तांडव पर दिखाया एक्सप्रेशन का कमाल
डांस एक्सप्रेशन की समझ सिर्फ प्रतियोगिता जीतने तक सीमित नहीं रही. हाल ही में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में हुए स्पंदन कार्यक्रम में जयति ने अपने फैसियल एक्सप्रेशन से शिव तांडव को जीवंत कर दिया. उनके एक्सप्रेशन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्होंने सेकंड प्राइज जीता. वीर रस, श्रृंगार रस, करुण रस और हर रस को उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से बखूबी दर्शाया.
नगर पालिका ने बनाया था ब्रांड एंबेसडर
गाजीपुर की नगरपालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने उनके व्यक्तित्व को देखते हुए खासकर उनके कलाकार के व्यक्तित्व को देखते हुए प्लास्टिक के नो यूज (No use) के लिए गाजीपुर में उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया था.
डांस, एक्सप्रेशन, स्केचिंग और पढ़ाई में हैं टॉप
जयति सिर्फ डांस तक सीमित नहीं हैं वे पढ़ाई में भी अव्वल हैं. उन्होंने गाजीपुर के GGIC से स्कूलिंग की, फिर महिला डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और अब BHU से इंग्लिश में मास्टर्स कर कंप्लीट करने के बाद प्रोफेसर बनने के तैयारी कर रही हैं. इसके अलावा वे बेहतरीन स्केचिंग भी करती हैं जो उनकी क्रिएटिविटी को और निखारता है. उन्होंने बॉलीवुड स्टार साहिल खान की स्केच भी बनाई थी.
मेहनत, जुनून और एक्सप्रेशन की ताकत
जयति की कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो खुद पर भरोसा रखता है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि टैलेंट और कड़ी मेहनत के दम पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. बिना किसी ट्रेनिंग के सिर्फ फैसियल एक्सप्रेशन के दम पर उन्होंने जो सफलता पाई है वह काबिले-तारीफ है.