आशीष| बागपत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक का फाइल फोटो।
बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने मैपिडो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गाजियाबाद निवासी बृजेश द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार को कार लगभग 20 मीटर तक घसीटती हुई ले गई। टक्कर के बाद कार डिवाइडर से टकराई। कार चालक मौके से फरार हो गया।
फरार कार चालक की तलाश जारी है
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कार चालक की तलाश जारी है।