Last Updated:
नवरात्र (Navratra) शुरू होते ही लोग स्टील के छोटे-छोटे बर्तन जैसे प्लेटें, गिलास, कटोरी, कप, लंच बॉक्स आदि चीजें कन्या पूजन (Kanya Pujan) में देने के लिए खरीदते हैं. ये बर्तन किलोग्राम के हिसाब से ही खरीदे …और पढ़ें

स्टील के दाम प्रति किलोग्राम बढ़ने से इस बार बर्तन खरीदना महंगा पड़ेगा. Photo-facebook
बता दें कि नवरात्र शुरू होते ही लोग स्टील के छोटे-छोटे बर्तन जैसे प्लेटें, गिलास, कटोरी, कप, लंच बॉक्स आदि चीजें कन्या पूजन में देने के लिए खरीदते हैं. ये बर्तन किलोग्राम के हिसाब से ही खरीदे जाते हैं. दिल्ली-एनसीआर में खासतौर पर स्टील के बर्तन देने का रिवाज है. इसके लिए न केवल लोग रिटेल दुकानों से बल्कि सदर बाजार स्थित डिप्टी गंज थोक बर्तन बाजार के अध्यक्ष सुधीर कुमार बताते हैं कि इस बार स्टील के बर्तन 15-20 रुपये प्रति किलोग्राम महंगे हो गए हैं.
सुधीर कुमार का कहना है कि स्टील के बर्तनों के लिए भारत में कच्चा माल नहीं होता. स्टील की चादरें चीन से आती हैं. इसके बाद भारत के दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जोधपुर, यमुनानगर आदि शहरों में स्टील के बर्तन बनाने का काम किया जाता है. हालांकि इस बार चीन विरोधी माहौल के कारण पहले ही स्टील का कच्चा माल कम आया, इसके बाद आयात पर शुल्क भी बढ़ने के कारण कच्चा माल व्यापारियों को महंगा पड़ा है. जिसकी वजह से तैयार माल के दाम बढ़े हैं.