
लखनऊ के डॉ.राम मनोहर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में बीते सप्ताह फेयरवेल के दौरान जमकर बवाल हुआ था।
लखनऊ के डॉ.राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय ने 2 स्टूडेंट्स को निलंबित कर दिया। फेयरवेल के दौरान स्टूडेंट्स द्वारा वॉर्डन की पिटाई मामले के आरोपी 5 में से खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई कुलपति द्वारा गठित की गई जांच टीम ने 2 स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से
.
2 स्टूडेंट्स को किया गया निष्कासित
डॉ.राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ.शशांक शेखर ने बताया कि बीते शनिवार को कैंपस में हुए फेयरवेल के दौरान हुए हंगामें और बवाल को लेकर कुलपति द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी ने CCTV फुटेज सहित कई साक्ष्यों को गहनता से परखा है। इसके बाद 2 छात्रों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए। 10 अप्रैल से एक LLM और एक पीएचडी छात्र को तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया हैं।