वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुज़फ्फरनगर में मुस्कान और रविता जैसे चर्चित मामलों के बीच अब एक और नाम सामने आया है-सानिया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मखियाली गांव की रहने वाली सानिया अपने लापता पति की तलाश में बीते एक महीने से थाना, चौकी और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रही है, लेकिन नतीजा-अब तक सिफर।
सानिया के मुताबिक, उसके पति सालिम 26 मार्च को रोज की तरह फैक्ट्री में काम करने निकले थे, लेकिन फिर लौटकर घर नहीं आए। जब इंतज़ार लंबा होता गया तो सानिया ने पड़ताल शुरू की, और शक की सूई जाकर ठहरी खुद उसके रिश्ते के चाचा पर।

सानिया का आरोप मेरे चाचा ही मेरे पति को ले गए हैं। कई बार थाने में शिकायत की, एसएसपी ऑफिस तक गई… लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब तो डर लगने लगा है कि मेरे साथ भी कुछ गलत न हो जाए।”
सानिया की शादी को महज एक साल ही हुआ है। उसकी एक छोटी बच्ची भी है, और अब अकेले वो इस लड़ाई को लड़ रही है—अपने पति को वापस लाने के लिए।
सानिया ने बताया कि चार दिन पहले उसके पास सालिम का एक फोन आया था।“फोन पर वो रो रहा था… कह रहा था कि वो बहुत तकलीफ में है… फिर अचानक कॉल कट गया और मोबाइल बंद हो गया।”
पुलिस का पक्ष पुलिस अधिकारी का कहना है- “मामले की जांच जारी है। महिला ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है। जल्द कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं।”