
पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला लेकर प्रदर्शन करते लोग।
पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में पूरे देश में उबाल है। लोग अलग-अलग तरीके से अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। गोरखपुर में शुक्रवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। सराफा मंडल ने अपनी दुकानें बंद रखीं तो जुमे की नमाज की तकरीरों में इस आतंकी हमले की कड़ी न
.
बांसगांव में मुस्लिम समाज के लोगों ने आतंकी घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। घंटाघर में व्यापारियों ने जुलूस निकाल कर पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए।
कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने गोलघर स्थित इंदिरा तिराहे से टाउनहॉल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।