नवीन सिंह बघेल| देवरियाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देवरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल कार्यालय से शुरू होकर सुभाष चौक होते हुए रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक तक मार्च किया। मार्च के दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।

जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ‘रोशन’ ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला कायरतापूर्ण और अमानवीय है। उन्होंने मांग की कि इस घटना में शामिल लोगों को कठोर दंड दिया जाए। साथ ही दलगत भावना से ऊपर उठकर जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त किया जाए।
कैंडल मार्च में राघवेंद्र सिंह राकेश, जयदीप त्रिपाठी, नौशाद खान, अरविन्द शाही, धर्मेंद्र पाण्डेय, जुलेखा खातून, निर्मला वर्मा समेत कई प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।