Last Updated:
Agra News : कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत को लेकर देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है. आज शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने विरोध जताया.

ज्ञापन देते नमाजी
हाइलाइट्स
- आगरा में आतंकी हमले के विरोध में जनाक्रोश फूटा.
- मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.
- मारे गए पर्यटकों को शहीद का दर्जा देने की मांग.
आगरा. कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद से देशभर में आक्रोश है. आगरा में भी इस कायराना हमले के विरोध में जनाक्रोश फूट पड़ा. शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि अब और चुप नहीं बैठा जा सकता. पाकिस्तान को इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया जाना चाहिए .उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाकर आतंक के आकाओं को सबक सिखाना चाहिए.
हम सरकार के साथ
शाही जामा मस्जिद से नमाज अदा कर लौट रहे नमाजियों ने कहा कि ये हमला मानवता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आगरा का मुस्लिम समाज सरकार के साथ खड़ा है. अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो देश का हर नागरिक उसका जवाब देगा.
मिले शहीद का दर्जा
नमाजी मोहम्मद पठान कुरैशी ने कहा कि पहलगाम में जो कुछ हुआ, वो बेहद शर्मनाक है. आतंकियों ने हमारे ही देशवासियों को निशाना बनाया. उन्होंने मांग की कि मारे गए पर्यटकों को शहीद का दर्जा दिया जाए और सरकार ऐसे हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए. नमाज के दौरान देश में अमन-चैन की दुआ की गई और इस दर्दनाक हमले के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.