पीलीभीत8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र में एक लगन समारोह के दौरान डीजे संचालक पर जानलेवा हमला हुआ। घटना 23 अप्रैल की रात 9 बजे की है। डीजे संचालक रिंकू ने बताया कि ग्राम कैंच निवासी राधेश्याम के बेटे की लगन में उसने डीजे लगाया था।
इस दौरान गांव के शिवम, लोकेश और तीन अन्य युवक डीजे पर नाचने के बहाने उपकरणों की तोड़फोड़ करने लगे। रिंकू ने इसकी शिकायत कार्यक्रम के आयोजक राधेश्याम से की। राधेश्याम द्वारा मना करने के बावजूद आरोपियों ने कुछ देर बाद रिंकू को घेर लिया। गाली-गलौज के बाद उन्होंने उसके सिर पर चाकू से हमला कर दिया।
आसपास के लोगों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। गजरौला पुलिस ने घायल रिंकू का मेडिकल परीक्षण कराया। पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष जगदीप मलिक के अनुसार मामले की जांच जारी है।