Last Updated:
Bike Restoration: पुरानी हो चुकी कई बाइक्स के लुक और फीचर्स के प्रति लोगों की ऐसी दीवानगी है कि वो काफी पैसे खर्च कर पुरानी बाइक को नया बनवाते हैं.

80 के दशक की Yezdi बाइक का आज भी है लोगों को क्रेज़
अलीगढ़: लेटेस्ट कार और बाइक के जमाने में आज भी पुरानी कार और बाइक के शौकीन भरे पड़े हैं. ये लोग काफी ज्यादा पैसा खर्च कर अपने समय की फेमस कार और बाइक को पेंट-पॉलिस कर उसे मेंटेन कराते हैं और फिर उसे शौक से लेकर सड़कों पर चलते हैं. इनमें 80 के दशक की येज्दी और यामाहा आरएक्स 100 जैसी बाइक्स हैं जिन्हें लोग मॉडिफाई कराते हैं. जैसे ही इन बाइक्स के शौकीन लोग हैं उसी तरह इन्हें नया लुक देने वाले मैकेनिक भी हैं. तो आज हम अलीगढ़ के रिजवान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो पुरानी बाइक्स को नया जीवन देते हैं.
रिजवान खान ने हाल ही में एक येज्दी (Yezdi) बाइक को रिस्टोर किया है. इस पूरी प्रक्रिया में बारीकी से काम किया गया ताकि बाइक अपने पुराने विंटेज लुक और मजबूती को बरकरार रखे. आज के दौर में, जब मॉडर्न बाइकों की भरमार है तब भी येज्दी जैसी क्लासिक बाइकों की मांग कम नहीं हुई है. 80 के दशक में यह बाइक फिल्मों में भी खूब नजर आती थी, जिससे इसका क्रेज और भी ज्यादा था. यही वजह है कि आज भी कई बाइक प्रेमी इसे एंटिक बाइक के रूप में संजो कर रखना चाहते हैं. रिजवान खान जैसे कारीगरों की मेहनत से ये बाइक्स फिर से सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हो रही हैं और विंटेज बाइक के शौकीनों के बीच इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
बाइक बनाने वाले कारीगर रिजवान खान बताते हैं कि यह 80 के दशक की बाइक है. इसे दोबारा से रिस्टोरेशन किया गया है. इसका दोबारा क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है. लोग इसे पसंद करते हैं और इसकी डिमांड करते हैं. इस बाइक का विंटेज लुक है. इसका क्रेज लोगों में बढ़ता चला जा रहा है. यही वजह है जिसके चलते मेरे पास यह बाइक रिस्टोरेशन के लिए आई.
रिज़वान खान बताते हैं कि 80 के दशक की इस बाइक की खासियत की बात की जाए तो यह लुक के हिसाब से अच्छी है. इसके साथ ही यह बेहद मजबूत भी होती है. इन बाइक्स के रिस्टोरेशन में काम के हिसाब से खर्च आता है. उन्होंने कहा, “अभी जो मैंने येज्दी बाइक तैयार की है इसमें मुझे तकरीबन 5 महीने का समय लगा है. इस बाइक को एंटीक बाइक के रूप में भी देखा जाता है इसलिए लोगों को खासा पसंद आती है. पुराने समय 80 के दशक की फिल्मों में भी इस बाइक का इस्तेमाल किया जाता था. मैं पिछले 20 साल से बुलेट, यजदी और यामाहा जैसी ओल्ड गाड़ियों को रिस्टोरेशन करता हूं.”
Aligarh,Uttar Pradesh
March 17, 2025, 21:49 IST