फर्रुखाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस अधीक्षक आईपीएस आरती सिंह ने कार्यभार संभाला।
फर्रुखाबाद के नई पुलिस अधीक्षक आईपीएस आरती सिंह ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने फतेहगढ़ पुलिस लाइन में दोपहर के समय चार्ज लिया।
कार्यभार संभालने के तुरंत बाद एसपी आरती सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने जनसुनवाई शुरू कर दी। नई एसपी ने शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनना शुरू किया।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस आरती सिंह ने कार्यभार संभाला।
निष्पक्ष रूप से होगा निपटारा उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष रूप से निपटारा किया जाएगा। मालूम होकि शासन से बुधवार को आईपीएस के तबादला किए गए थे। इस दौरान जिले में तैनात एसपी आलोक प्रियदर्शी का तबादला गाजियाबाद हुआ था।