बरेली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बरेली के मीरगंज में फोटो स्टूडियो से हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरी के तीन दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीरगंज के सिरौली चौराहा निवासी रामलाल ने 14 मार्च को पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि कमल गुप्ता उर्फ दउआ ने उनकी फोटो स्टूडियो से लैपटॉप और शेरवानी चोरी कर ली है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 17 मार्च को कार्रवाई की। मीरगंज अंडरपास से सुबह करीब 10:50 बजे आरोपी कमल गुप्ता को पकड़ा गया। आरोपी मीरगंज के मोहल्ला रतनपुरी का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी से ASUS TUF AIS लैपटॉप बरामद किया। इसके साथ ही चोरी की गई शेरवानी, लाल रंग की पैजामी और दुपट्टा भी मिला। 46 वर्षीय आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
मीरगंज पुलिस के अनुसार आरोपी एक शातिर अपराधी है। उस पर पहले से ही 5 गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपी सिरौली से मीरगंज क्षेत्र में आता-जाता रहता था। इसी दौरान उसका दुकानदार से परिचय हुआ और मौका देखकर दुकान से लैपटॉप चोरी कर लिया। पुलिस आरोपी को जेल भेज रही है।