बरेली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बेहटा जुनून गांव में 30 वर्षीय सनी को घर में मृत अवस्था में पाया गया। मृतक के पिता तोड़ी राम आढ़त का कारोबार करते हैं।
मृतक की पत्नी मीना एक विवाह समारोह में शामिल होने फरीदपुर गई थी। सनी ने उसे आंवला बस स्टैंड तक छोड़ा था। इसी दौरान मीना को नंदोई सुरेंद्र का फोन आया। उन्होंने बताया कि सनी की तबीयत खराब है। जब मीना घर लौटी तो सनी की मृत्यु हो चुकी थी।
मीना ने अपने ससुर तोड़ी राम, सास चंद्रवती, जेठ सोमवीर, नंदोई सुरेंद्र, ननद और एक अन्य नंदोई पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि संपत्ति को लेकर सनी का परिवार के साथ विवाद चल रहा था। मीना के अनुसार यह एक सोची-समझी साजिश है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।