{“_id”:”680646745480799bbc09ba5c”,”slug”:”bhavana-murder-case-crazy-lover-said-while-going-to-jail-he-killed-when-he-got-in-a-mood-no-regrets-2025-04-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भावना हत्याकांड: जेल जाते हुए बोला सिरफिरा आशिक, मूड में आया तो मार दिया, कोई अफसोस नहीं है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भावना की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
एक तरफा प्यार में गोली मारकर भावना की हत्या करने वाले सिरफिरे आशिक को जेल भेज दिया गया। पुलिस की कस्टडी से लेकर जाते वक्त तक उसके चेहरे पर कोई शिकन या अफसोस का भाव नजर नहीं आया। उसने कहा कि बस मूड में आया और मार दिया।