Last Updated:
महराजगंज के स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के छात्र ऋषभ तुलस्यान ने एक रोबोट तैयार किया है, जो रेस्टोरेंट और होटलों में सर्विस करेगा. इसे भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार से प्रेरित होकर डिज़ाइन किया गया है.

रोबोट इनोवेशन
हाइलाइट्स
- महराजगंज के ऋषभ तुलस्यान ने रोबोट तैयार किया.
- रोबोट रेस्टोरेंट और होटलों में सर्विस करेगा.
- रोबोट भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार से प्रेरित है.
महराजगंज: कहा जाता है कि जब किसी ऊंची इमारत की नींव मजबूत होती है, तभी वह टिकाऊ बनती है. ठीक वैसे ही, बच्चों का भविष्य भी बचपन से मिलने वाली सही शिक्षा और प्रशिक्षण पर निर्भर करता है. इसी सोच को साकार कर रहा है महराजगंज जिले के सिसवा क्षेत्र में स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, जहां बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार किया जा रहा है.
स्कूल के होनहार छात्र ऋषभ तुलस्यान ने हाल ही में एक आधुनिक रोबोट तैयार किया है, जो अपनी विशेषताओं की वजह से खूब चर्चा में है. यह रोबोट लोगों का ध्यान खींच रहा है और इसकी हर जगह तारीफ हो रही है.
रेस्टोरेंट और होटल के लिए तैयार किया खास रोबोट
यह रोबोट स्कूल में आयोजित साइंस कार्निवल के दौरान बनाया गया. खास बात यह है कि इसे धार्मिक दृष्टिकोण से जोड़ते हुए भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार से प्रेरित होकर डिज़ाइन किया गया है. जिस तरह मोहिनी अवतार में देवताओं को अमृत सर्व किया गया था, ठीक उसी तरह यह रोबोट रेस्टोरेंट या होटलों में सर्विस के लिए काम करेगा.
ऋषभ ने बताया कि उन्होंने दुनियाभर में हो रहे रोबोटिक्स प्रयोगों से प्रेरणा ली. छोटे-मोटे कामों के लिए रोबोट्स के बढ़ते इस्तेमाल को देखकर उन्होंने भी एक अलग सोच के साथ यह प्रोजेक्ट तैयार किया. स्कूल प्रशासन और एटीएल लैब से भी उन्हें पूरा सहयोग मिला.
यूट्यूब से ली जानकारी
ऋषभ तुलस्यान ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट, यूट्यूब और अन्य वीडियो प्लेटफॉर्म से रोबोटिक्स से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स देखे और उनसे सीख ली. तकनीकी जानकारी लेने के साथ-साथ उन्होंने भारतीय संस्कृति को भी रोबोट में समाहित किया, जिससे यह प्रोजेक्ट सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं बल्कि संस्कृति की झलक भी देता है.