मथुरा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खप्परपुर चौकी के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार गणेश धाम कॉलोनी अडूकी थाना हाइवे निवासी राजू (40) अपनी पत्नी यशोदा (36) के साथ मोटरसाइकिल से सादाबाद जा रहे थे। खप्परपुर चौकी के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में राजू की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल यशोदा को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें शहर के न्यूरो हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।
खप्परपुर चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।