वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हुए।
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। शहाबुद्दीन रोड पर देर रात हुई इस मुठभेड़ में विपिन और साकिब नाम के दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए।
ये दोनों बदमाश एक दिन पहले रोहाना क्षेत्र में हुई सवा लाख रुपये की लूट में शामिल थे। इस लूट में शामिल तीसरा बदमाश पहले ही पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा जा चुका है और जेल में है।
देखें 3 तस्वीरें…



पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों से 33 हजार रुपये नकद, दो तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। फिलहाल दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
रोहाना क्षेत्र में हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फुटेज में तीनों बदमाश एक मकान से लूट करने के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं।