{“_id”:”68014bb37cca9e5ef20189d9″,”slug”:”ed-raid-in-meerut-rs-500-crore-collected-from-investors-later-given-flat-to-someone-else-2025-04-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मेरठ में ED का छापा: निवेशकों से जुटा लिए 500 करोड़, बाद में किसी और को दे दिए फ्लैट, दस्तावेज और लैपटॉप जब्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंकज मित्तल का आवास, जहां छापा मारा गया।
– फोटो : अमर उजाला
टीपी नगर स्थित रघुकुल विहार में रहने वाले बिल्डर पंकज मित्तल के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे छापा मारा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लैपटॉप ईडी ने कब्जे में ले लिए। उन्नति फॉरच्यून ग्रुप के कई ठिकानों पर चलाए गए सर्च अभियान के तहत मेरठ में ईडी ने यह कार्रवाई की है। पंकज मित्तल पूर्व कैंट विधायक शशि मित्तल के भतीजे हैं।