Last Updated:
बागपत जिले के टांडा गांव के रहने वाले इरफान ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में कपड़े बेचते हैं और उनके 3 बच्चे व पत्नी गांव में रहते हैं. एएसपी ने पुष्टि की कि इरफान की पत्नी के गांव के ही एक व्यक्ति से अवैध संबंध है…और पढ़ें

बागपत में पति ने पुलिस से मदद मांगी है.
हाइलाइट्स
- इरफान ने पत्नी और प्रेमी से जान बचाने की गुहार लगाई.
- पत्नी और प्रेमी ने इरफान को जान से मारने की धमकी दी.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
बागपत. जिले के टांडा गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है. पीड़ित पति ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार है. ये दोनों मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं इस कपल की 14 वर्षीय बेटी ने भी अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि मां कार में बैठकर गई है. इस सनसनीखेज घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है.
दरअसल, छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव के रहने वाले इरफान ने पुलिस को अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई. इरफान ने बताया कि उसकी पत्नी इसराना का गांव के ही शाहरुख पठान नामक युवक के साथ अवैध संबंध है. इरफान के मुताबिक, उसकी पत्नी कुछ समय पहले घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई. अब, चौंकाने वाली बात यह है कि इसराना और शाहरुख मिलकर इरफान को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं कि उसकी हत्या करके उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए हिंडन नदी में फेंक दिया जाएगा. डरे-सहमे इरफान ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और सुरक्षा की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल शिकायत दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पीड़ित पति इरफान ने बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले इसराना से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए इरफान कपड़े बेचने का व्यवसाय करता है, जिसके कारण उसे अक्सर घर से बाहर रहना पड़ता है. इरफान ने बताया कि हाल ही में जब वह घर लौटा, तो उसे अपनी पत्नी के मोबाइल फोन में कुछ आपत्तिजनक संदेश और तस्वीरें मिलीं. जब उसने इस बारे में अपनी पत्नी से पूछताछ की, तो उसने उसे धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद, उसकी पत्नी के कथित प्रेमी शाहरुख पठान ने भी उसे फोन किया और धमकी दी कि यदि उसने उसकी पत्नी को उससे मिलने से रोका, तो वे दोनों मिलकर उसकी हत्या कर देंगे और उसकी लाश को हिंडन नदी में फेंक देंगे. इरफान ने बताया कि आजकल जिस तरह से पतियों की हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं, उससे वह बहुत डरा हुआ है.
इरफान ने बताया कि पिछली बार जब वह कपड़े बेचकर 85 हजार रुपये घर लाया था, तो वह गायब हो गए थे. जब उसने इस बारे में अपनी पत्नी से पूछा, तो उसने उसे धमकी दी कि यदि उसने ज्यादा पूछताछ की तो वह उसकी हत्या कर देगी. अपनी पत्नी पर शक होने पर इरफान ने उसके मोबाइल की जांच की, जिससे उसे पता चला कि उसकी पत्नी गांव के ही शाहरुख पठान के करीब है. चौंकाने वाली बात यह थी कि फोन में उसकी पत्नी और शाहरुख पठान के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मौजूद थे.
जब इरफान ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो शाहरुख पठान ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह उसकी हत्या कर उसके शव को हिंडन नदी में फेंक देगा. इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब अपने प्रेमी के साथ फरार हुई महिला की 14 वर्षीय बेटी ने कि उसने अपनी मां को एक लड़के के साथ कार में बैठकर जाते हुए देखा था और उसकी मां उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थी. बेटी ने बताया कि उसकी मां उसे मारती थी. वह पिछले तीन साल से अपनी दादी के पास ही रह रही है.
इस सनसनीखेज मामले की जानकारी देते हुए बागपत के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इरफान की पत्नी ने अपने प्रेमी को 85 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर भी दे दिए; ऐसी आशंका है. एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इरफान की शिकायत के आधार पर उसकी पत्नी और महिला के प्रेमी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.