Last Updated:
Rhino Project In Pilibhit : पीलीभीत टाइगर रिजर्व में गैंडा परियोजना शुरू हो सकती है. केंद्र सरकार की सेफ्टी ऑडिट टीम तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आ रही है. टीम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर रिपोर्ट देगी, जिसके आ…और पढ़ें

सांकेतिक फोटो.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत में गैंडा परियोजना शुरू हो सकती है.
- केंद्र सरकार की सेफ्टी ऑडिट टीम पीलीभीत दौरे पर.
- सेफ्टी ऑडिट के बाद गैंडा परियोजना पर निर्णय होगा.
पीलीभीत. तराई के जंगलों से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है.पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हाथी रिजर्व की घोषणा के बाद अब गैंडा परियोजना भी शुरु हो सकती है. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधीन केंद्र सरकार की सेफ्टी ऑडिट टीम कल से तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंच रही है. वह यहां गैंडों के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी और केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी. जिसके आधार पर ही पीलीभीत में गेंडा परियोजना लागू करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का लग्गा-भग्गा क्षेत्र नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से सटा हुआ है. जिसके चलते नेपाली गैंडे अक्सर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आवाजाही करते रहते हैं. वर्ष 2021-22 में केंद्र सरकार ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व में गैंडा परियोजना के लिए तत्कालीन डीएफओ से रिपोर्ट मांगी थी, जिसे उसी वर्ष केंद्र सरकार को सौंप दिया गया था. रिपोर्ट में गैंडों के लिए पीटीआर का माला और महोफ रेंज का 54 हजार हेक्टेयर का क्षेत्र उपयुक्त बताया गया था. इस रिपोर्ट के बाद अब केंद्र सरकार की सेफ्टी ऑडिट टीम तीन दिवसीय दौरे पर कल सुबह पीलीभीत पहुंच रही है.
इन बातों पर होगा फोकस
टीम यहां 18,19 व 20 मार्च तक गैंडों के लिए उपयुक्त वास, पर्याप्त जल स्रोत, घास की प्रजातियां व पोचिंग को लेकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था आदि बिंदुओं का अध्ययन कर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी. इस सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार पीलीभीत में गैंडा परियोजना को शुरू कर सकती है. इस टीम में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण के गैंडा परियोजना के हेड बीएस बोनाल, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के कंट्री हेड डॉ अमित शर्मा, चीफ कंजरवेटर बरेली के अलावा टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी व पीटीआर के पशु चिकित्सक शामिल हैं.
सेफ्टी आडिट टीम का पीलीभीत दौरा
सेफ्टी आडिट टीम का कार्यक्रम मिलने के बाद वन विभाग तैयारियों में जुट गया है. यहां मौजूद संसाधन टीम को मुफीद लगे तो सेफ्टी आडिट टीम की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार पीलीभीत में गैंडा परियोजना को अपनी स्वीकृति प्रदान कर सकती है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पीटीआर में गैंडा परियोजना की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गई थी. रिपोर्ट के बाद अब कल सेफ्टी आडिट टीम तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंच रही है. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
.
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
March 17, 2025, 18:08 IST