05

यह युवा रवि शर्मा हैं, जिन्होंने एक प्राइवेट कंपनी की नौकरी छोड़कर चाय की दुकान खोली. वह दुकान पर कई प्रकार की चाय तैयार करते हैं. इसमें मसाला चाय, हल्दी चाय, अदरक वाली चाय, ब्लैक टी, ग्रीन टी सहित अन्य प्रकार के चाय तैयार करते हैं, जिससे यह हजारों रुपए की कमाई अपने खुद के व्यवसाय से करते हैं. इनकी दुकान अमेठी में है. पहले इन्हें रोजगार का अभाव था, लेकिन आज उनके पास खुद का सफल रोजगार है.