{“_id”:”680b8e59ad2d9e988206dc1f”,”slug”:”rahul-murder-case-took-revenge-for-mother-s-murder-said-spark-was-burning-in-the-heart-shot-the-murderer-2025-04-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”राहुल हत्याकांड: मां की हत्या का लिया बदला, बोला- कलेजे में सुलग रही थी चिंगारी, हत्यारोपी को मार दी गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर।
मां की हत्या के तीन साल बाद बेटे मनीष (22) ने अपने तीन साथियों की मदद से हत्यारोपी राहुल (21) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हैरान करने वाली बात ये है कि मनीष के अलावा जिन तीन लोगों को नामजद किया गया है, वे राहुल के दोस्त हैं।