जहीर अहमद | बिजनौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रोडवेज बस स्टैंड पर बस पहले निकालने को लेकर विवाद ।
बिजनौर शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। बस को पहले निकालने के मुद्दे पर रोडवेज बस चालक और परिचालक के बीच कहासुनी हुई। यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान बस स्टैंड पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विवाद में शामिल एक ड्राइवर और एक कंडक्टर को हिरासत में ले लिया। दोनों को थाने ले जाया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। सिविल लाइन चौकी के इंचार्ज जोगेंद्र सिंह बैंसला ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

बस को पहले निकालने में हुआ विवाद।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।