Last Updated:
Lucknow Latest News: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अवैध दुकानों को हटाने के दौरान पथराव हुआ, जिसमें कई डॉक्टर और कर्मचारी घायल हो गए. डॉक्टरों ने विरोध में प्रदर्शन किया और हड़ताल की चेतावनी दी.

KGMU परिसर में अवैध दुकानों पर कार्रवाई.
लखनऊ. यूपी के लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में अवैध दुकानों को हटाने के दौरान आज तनावपूर्ण स्थिति हो गई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने पथराव किया, जिसमें कई डॉक्टर और कर्मचारी घायल हो गए. इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया डॉक्टरों ने दुकानदारों के विरोध में प्रदर्शन करने लगे.
KGMU प्रशासन के DR के के सिंह और कुछ डॉक्टर और कर्मचारी परिसर के नेत्र रोग विभाग के पीछे बनी कुछ अवैध दुकानों को हटाने के नोटिस देने गए थे. बताया जा रहा है कि इन दुकानों को हटाने के लिए पिछले छह महीनों से नोटिस दी जा रही थी. लेकिन जब आज प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की, तो अतिक्रमणकारियों ने इसका विरोध किया और पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में एक डॉक्टर और कुछ कर्मचारी घायल हुए हैं. घायल डॉक्टर को तत्काल इलाज के लिए KGMU के ही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस घटना से डॉक्टरों और कर्मचारियों में भारी नाराजगी है, और कुछ डॉक्टरों ने हड़ताल की चेतावनी भी दी है.
शख्स पास रखता था दो-दो पत्नियां, दोनों को यूं करता था खुश, जवान बेटी ने बिगाड़ा खेल!
KGMU प्रशासन का कहना है कि ये दुकानें अवैध रूप से यूनिवर्सिटी की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई थीं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पास में स्थित शाहमीना शाह मजार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, केवल अवैध कब्जों को हटाया जा रहा था. इस बीच, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
वहीं, डॉक्टरों का साथ देने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भी मौके पे पहुंच गया और जमकर नारेबाजी की. विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी कि अगर अवैध दुकान नहीं हटाई जाएगी, तो यह प्रदर्शन और भी विकराल रूप लेगा. हालांकि शाम होते होते अवैध कबज़ेदारो को पुलिस की मौजूदगी मे खाली करवाया गया. मौके पे फिलहाल शांति हैं लेकिन एकाएक हुए हूंगामे से राजधानी लखनऊ मे भी माहौल खराब होते-होते बच गया.