गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखीमपुर में घर-घर पहुंचा महाकुंभ का पवित्र गंगाजल।
लखीमपुर खीरी के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में महाकुंभ का पवित्र गंगाजल वितरित किया। त्रिवेणी संगम का जल प्राप्त करने के लिए महिलाओं, पुरुषों और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि जो लोग महाकुंभ नहीं जा सके, उनके लिए प्रदेश सरकार ने यह विशेष व्यवस्था की है। कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर महाकुंभ प्रयागराज पर आधारित लघु फिल्म का प्रसारण किया गया।
इसी अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 20 युवाओं को बिना ब्याज और गारंटी का लोन दिया गया। इस योजना में प्रत्येक युवा को 5 लाख रुपए का ऋण मिलेगा। जिसमें 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान के रूप में दी जाएगी।
नितिन अग्रवाल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ईमानदारी और धैर्य से काम करने वाले युवा अगली बार 10 लाख रुपए के क्रेडिट के लिए पात्र होंगे। उन्होंने कारोबार में नवाचार और तकनीक के उपयोग पर जोर दिया। साथ ही लखीमपुर खीरी की प्रगति और प्रदेश के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
