गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखीमपुर में संपूर्ण समाधान दिवस में 77 शिकायतें आई।
लखीमपुर खीरी में सोमवार को तहसील निघासन के सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 77 शिकायती पत्र दर्ज किए गए। इनमें से केवल 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका।
विभागवार शिकायतों में राजस्व विभाग से 38, पुलिस से 14 और विकास विभाग से 9 शिकायतें प्राप्त हुईं। आपूर्ति विभाग से 6, समाज कल्याण से 4 और नगर पंचायत से 3 शिकायतें मिलीं। विद्युत, लोक निर्माण विभाग और प्रोबेशन से एक-एक शिकायत दर्ज की गई।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होंने कहा कि गरीब और पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाया जाए। साथ ही उन्हें शासकीय योजनाओं से जोड़ा जाए।
कार्यक्रम में एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, एसडीएम राजीव कुमार निगम, सीओ, पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और तहसीलदार भीमसेन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।