पवन तिवारी | बलरामपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वरासत मामले में लेखपाल की मनमानी।
बलरामपुर के उतरौला तहसील में तैनात लेखपाल नीलम को निलंबित कर दिया गया है। लेखपाल ने एक विधवा महिला की वरासत को बिना उचित जांच के विवादित बता दिया था।
ऐलरा की रहने वाली शकुंतला ने अपने पति की मृत्यु के बाद वरासत के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेखपाल नीलम ने बिना किसी जांच-पड़ताल के एक हत्या का मामला जोड़कर वरासत को विवादित कर दिया। उन्होंने यह भी गलत रिपोर्ट दी कि शकुंतला गांव में नहीं रहती हैं।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि शकुंतला की शिकायत पर जांच कराई गई। जांच में लेखपाल के खिलाफ आरोप सही पाए गए। वरासत निर्गत करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लेखपाल की यह कार्रवाई शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता मानी गई है।
तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबित लेखपाल को राजस्व निरीक्षक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।