
मुजफ्फरनगर टाउन हाॅल रोड पर चाट बाजार लगवाने की मांग करते हुए वेंडरों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। भाकियू टिकैत ने वेंडरों को समर्थन दिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी को बेरोजगार करना ठीक नहीं है। ईओ प्रज्ञा सिंह भी पहुंची। सोमवार को वेंडरों के सात बातचीत कर समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया।
धरने पर पहुंचे भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि ठैले लगाकर लोग अपने परिवार चला रहे हैं। दुकानदार रोजाना पांच सौ रुपये
देते थे , इसका हिसाब लिया जाएगा। दुकानदारों को बेरोजगार नहीं होने देंगे। जहां ठीये लगाए जा रहे हैं , वहीं पर रहेंगे। सोमवार को प्रशासन से बातचीत होगी। यदि यहां से ठेले और ठीये हटेंगे तो बाकी शहर की व्यवस्था भी देखी जाएगी।
धरना पर बैठे रवि कुमार ने बताया कि जायज मांगों के लिए उनका अहिंसात्मक आंदोलन जारी है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के धरने पर आने के बाद ईओ पालिका ने भी वहां पहुंचकर आश्वस्त किया कि नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।