पवन वर्मा | श्रावस्ती4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्रावस्ती: जनपद में दो अलग थाना क्षेत्रों में बीते बृहस्पतिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों घटनाओं में दो अन्य लोग घायल हुए हैं।बताया जा रहा की दोनों परिवारों में जल्द ही बेटियों की शादी होने वाली थी। जिसको लेकर परिवार तैयारियों में जुटा था।
दरअसल पहली घटना में बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय चांद बाबू अपनी बहन की शादी का निमंत्रण बांटने जा रहा था। उनके साथ बाइक पर 21 वर्षीय सोनू भी था। कटरा बाईपास के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बहराइच से बलरामपुर जा रहे ट्रक से टकरा गई।

जहाँ चांद बाबू की मौके पर मौत हो गई। वहीं सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है।

वहीं दूसरी घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र में हुई जहाँ राम गोपाल वर्मा की पुत्री का 18 अप्रैल को तिलक था। उनके 18 वर्षीय बेटे प्रदीप कुमार और 16 वर्षीय कुलदीप बाइक से कुंडा गांव जा रहे थे। तभी कुंडा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे लगे संकेतक से टकरा गई। प्रदीप की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।वहीं इस कुलदीप का अस्पताल मे इलाज चल रहा है। परिजनों ने प्रदीप का अंतिम संस्कार कर दिया है।