संभल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गांव बिछौली के रहने वाले 40 वर्षीय अहमद परचून की दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचित किया। परिजन घायल अहमद को पहले निजी अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही अहमद ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की कोतवाली संभल पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने केवल पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। परिजनों ने गमगीन माहौल में अहमद का अंतिम संस्कार कर दिया।