अनूप कुमार यादव | कुशीनगर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीतापुर में पत्रकार की हत्या पर कुशीनगर में विरोध प्रदर्शन।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या के विरोध में कुशीनगर में प्रदर्शन हुआ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कुशीनगर इकाई ने जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया।
एसोसिएशन ने अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र को मुख्यमंत्री के लिए पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे।

मांग पत्र में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग भी शामिल है। एसोसिएशन ने पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश और जिला स्तर पर पत्रकार सहायता कोष की स्थापना की मांग की। साथ ही पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने की भी मांग की गई।
प्रदर्शन में मंडलीय मंत्री अजय कुमार सिंह, जिला मंत्री मुकेश नाथ तिवारी, जिला संगठन मंत्री सत्येंद्र पाण्डेय समेत विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकार मौजूद रहे। इनमें खड्डा, कसया, कप्तानगंज और हाटा के तहसील अध्यक्ष भी शामिल थे।