अरुण कुमार रावत | फिरोजाबादकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

रिजल्ट के बाद खुशी मनाते छात्र।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इस वर्ष कुल 85.79 प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए हैं। छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 51,34,725 परीक्षार्थी (94.44%) परीक्षा में शामिल हुए। 30,25,08 परीक्षार्थी (5.56%) अनुपस्थित रहे।

हाईस्कूल की परीक्षा में 27,32,216 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 25,56,992 (93.58%) ने परीक्षा दी। 17,52,24 परीक्षार्थी (6.42%) परीक्षा में शामिल नहीं हुए। फिरोजाबाद में 37,349 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 33,710 ने परीक्षा दी। इनमें से 28,920 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक जिले के 107 केंद्रों पर आयोजित की गईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल तक किया गया।
पिछले 7 वर्षों के परिणामों की तुलना में 2023 में सर्वाधिक 89.37% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। वहीं 2018 में सबसे कम 76.63% विद्यार्थी सफल हुए थे।
यह है 7 सालों का परिणाम- वर्ष – हाईस्कूल 2018 – 76.63 प्रतिशत 2019 – 82.38 प्रतिशत 2020 – 85.10 प्रतिशत 2022 – 87.00 प्रतिशत 2023 – 89.37 प्रतिशत 2024 – 87.72 प्रतिशत 2025 – 85.79 प्रतिशत
ये हैं जिले के टॉप 17 अभ्यर्थी अंजली यादव-575- 95.83 प्रतिशत- मां वैष्णों देवी इंटर कालेज वैष्णवी नगर फिरोजाबाद अर्पित-567- 94.50 प्रतिश- सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम शिकोहाबाद आकृति-562- 93.67 प्रतिशत- मां वैष्णों देवी इंटर कालेज वैष्णवी नगर फिरोजाबाद वैष्णवी गुप्ता- 560-93.33 प्रतिशत- राधामोहन फरसैया एसवीएम इंटर कालेज सिरसागंज देवप्रताप सिंह-555- 92.50 प्रतिशत- श्री आरएनजी इंटर कालेज बोधाश्रम पलक कुशवाह-555-92.50 प्रतिशत-राधामोहन फरसैया एसवीएम इंटर कालेज सिरसागंज गोविंद यादव-555- 92.50 प्रतिशत- सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम शिकोहाबाद पावनी अग्रवाल-553- 92.17- ज्ञानलोक इंटर कालेज सुहागनगर वंशिका-553-92.17 प्रतिशत-पंडित रामकिशन महाराज इंटर कालेज इटोरा फिरोजाबाद अपर्णा-550-91.67 प्रतिशत- लोकराष्ट्रीय इंटर कालेज जसराना हिमनंदनी-550- 91.67 प्रतिशत-पुरातन एसवीएम इंटर कालेज शिकोहाबाद शिवानी-550- 91.67 प्रतिशत-आरडीएसयूएमवी कुर्री कूपा फिरोजाबाद पवन कुमार-549- 91.50 प्रतिशत- पाली इंटर कालेज शिकोहाबाद प्रिंस-549- 91.50 प्रतिशत- पाली इंटर कालेज शिकोहाबाद प्रतीक-547-91.17 प्रतिशत-सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम शिकोहाबाद पल्लवी सिंह-546- 91 प्रतिशत- श्री आरएनजी इंटर कालेज बोधाश्रम जीतू कुमार-546- 91 प्रतिशत-एसएमएसएचएस जसराना