Last Updated:
नासिक के शुभम गामाने ने 12वीं की परीक्षा के बाद ‘गोलियां फेस्टिवल’ शुरू किया है, जिसमें विभिन्न फ्लेवर्स की गोलियां, शरबत और आइसक्रीम मिलती हैं. शुभम इस बिजनेस से महीने में 70 हजार रुपये कमा रहे हैं.

12वीं के छात्र शुभम गामाने का ‘गोलियां फेस्टिवल’ बिजनेस.
हाइलाइट्स
- नासिक के शुभम गामाने ने शुरू किया ‘गोलियां फेस्टिवल’
- शुभम इस बिजनेस से महीने में 70 हजार रुपये कमा रहे हैं
- ‘गोलियां फेस्टिवल’ में 20 से अधिक फ्लेवर्स की गोलियां मिलती हैं
नासिक: गर्मी का पारा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और ऐसे में जगह-जगह रसवंती और गोलियों की दुकानें नजर आ रही हैं. इसी बीच नासिक के एक युवा ने इस साल 12वीं की परीक्षा देकर खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए ‘गोलियां फेस्टिवल’ की नई सोच शुरू की है. यहां आप विभिन्न फ्लेवर्स की गोलियों के साथ-साथ शरबत और आइसक्रीम का आनंद ले सकते हैं.
नासिक के शुभम गामाने ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है, लेकिन 12वीं का रिजल्ट आने तक कुछ बिजनेस करने का विचार आया ताकि खुद का खर्च निकाल सके. इस सोच के साथ नासिक के मखमलाबाद इलाके में गामाने माला में बड़ा ‘गोलियां फेस्टिवल’ आयोजित किया है. शुभम ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह पिछले 2 साल से, यानी 10वीं से ही, सीजन के अनुसार कुछ न कुछ बिजनेस कर रहा है.
कैसे आई ‘गोलियां फेस्टिवल’ की सोच?
शुभम कॉलेज में था जब एक बार दोस्तों के साथ गोलियां खाने के लिए एक ठेले पर गया. वहां उसने गोलियां बनते हुए देखा. इसके बाद दोस्तों के बीच उसने मजाक में कहा कि हम भी यह बिजनेस कर सकते हैं, इसमें ज्यादा पूंजी नहीं लगती. दोस्तों को भी यह विचार पसंद आया. फिर उसने घर में भी यह विचार रखा और माता-पिता ने भी उसे हां कह दिया.
शुभम ने इस बिजनेस की शुरुआत की. शुरुआत में नए होने के कारण उसे बर्फ खरीदने या गोलियां बेचने में दिक्कतें आईं. बिना अंदाज के बर्फ लाते थे, लेकिन अगर गोलियां नहीं बिकीं तो बर्फ बेकार हो जाती थी. इस अनुभव से उसने सब कुछ प्लान किया और आगे बढ़ा.
महीने में 70 हजार रुपये कमा रहे
फिर उसने सोचा कि लोगों को बैठने की जगह दी जाए ताकि वे आराम से गोलियां खा सकें और उसका बिजनेस भी बढ़े. इस सोच के साथ उसने ‘गोलियां फेस्टिवल’ का आयोजन किया. आज वह इस बिजनेस से महीने में 70 हजार रुपये कमा रहा है. कम उम्र में बिजनेस का अनुभव होने से शुभम का आत्मविश्वास बढ़ा है. उसने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि वह आगे भी बिजनेस करना चाहता है.
क्या है ‘गोलियां फेस्टिवल’ में?
शुभम ने घर पर ही मां की मदद से 20 से अधिक फ्लेवर्स तैयार किए हैं. यहां साधारण गोलियां, गोलियां डिश, रबड़ी गोलियां जैसे कई प्रकार के फ्लेवर मिलते हैं. सबसे प्रसिद्ध है आइसक्रीम गोलियां डिश, जिसमें आइसक्रीम के साथ गोलियों का आनंद मिलता है. यहां 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की गोलियां उपलब्ध हैं.
कहां है यह दुकान?
नासिक के मखमलाबाद गांव के पास गामाने माळा इलाके में ‘गोलियां द नासिक गोलियां फेस्ट’ नाम से स्टॉल है. अगर आप गर्मियों में कुछ ठंडा और नया खाना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए सही है.