Last Updated:
Business Success Story: मुंबई की रंजना चौगुले ने 32 वनस्पतियों से ‘नंदिनी हर्बल हेयर ऑयल’ बनाया, जो अब एक सफल छोटे उद्योग में बदल गया है. यह तेल 100 प्रतिशत केमिकल-मुक्त है.

32 वनस्पतियों से बना नंदिनी हर्बल हेयर ऑयल
हाइलाइट्स
- रंजना चौगुले ने 32 वनस्पतियों से हर्बल हेयर ऑयल बनाया.
- नंदिनी हर्बल हेयर ऑयल 100% केमिकल-मुक्त है.
- हर महीने 15-20 बोतलें बिक रही हैं.
मुंबई: आजकल बालों की समस्याओं से कई लोग परेशान हैं. बाजार में मिलने वाले केमिकलयुक्त तेलों (Chemical oils) से ये समस्याएं और बढ़ जाती हैं. मुंबई की रंजना दीपक चौगुले ने 32 वनस्पतियों से घर पर एक हेयर ऑयल तैयार किया. खुद और अपनी बेटी के लिए शुरू किया गया यह प्रयोग अब एक छोटे उद्योग में बदल गया है. ‘नंदिनी हर्बल हेयर ऑयल’ नाम से यह तेल बाजार में उपलब्ध है. एक साधारण घरेलू प्रयोग से शुरू हुआ यह सफर आज एक सफल छोटे उद्योग का रूप ले चुका है. उनके तेल की मांग दिन-ब-दिन बढ़ रही है और प्राकृतिक उत्पादों पर जोर देने वाले ग्राहकों ने इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है.
केमिकलयुक्त उत्पादों पर नहीं है भरोसा
रंजना चौगुले को शुरू से ही बालों के प्राकृतिक स्वास्थ्य की विशेष चिंता थी. बाजार में मिलने वाले ज्यादातर तेल और उत्पाद केमिकलयुक्त होते हैं, जो कुछ समय के लिए प्रभावी लगते हैं, लेकिन बाद में बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे बाल झड़ना, रूखापन, दोमुंहे बाल, डैंड्रफ जैसी समस्याएं बढ़ती जाती हैं. इसलिए उन्होंने घर पर ही प्राकृतिक तत्वों का उपयोग करके तेल बनाने का निर्णय लिया. यह केवल एक प्रयोग नहीं था, बल्कि बालों के स्वास्थ्य के लिए एक जिम्मेदारी थी. इस तेल के लिए उन्होंने 32 प्रकार की वनस्पतियों और 6 प्रकार के पोषणदायी तेलों का समावेश किया.
खुद के लिए किया गया प्रयोग बना बिजनेस
बालों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए रंजना ने अपनी मां की पुरानी पद्धति को फिर से शुरू किया. घर पर तेल बनाकर उसमें औषधीय वनस्पतियों का उपयोग करके बालों के लिए इस्तेमाल करने लगीं. खुद पर और अपनी बेटी पर यह प्रयोग करने के बाद बालों की अच्छी वृद्धि होने लगी, ऐसा उन्होंने बताया.
लोकल 18 से बात करते हुए रंजना ने कहा कि धीरे-धीरे उनकी सहेलियों ने भी यह तेल मांगना शुरू किया. एक सहेली ने तो सीधे पूछा, “तू इसे बेचती क्यों नहीं?” रंजना को लगा, “बाजार में इतने तेल होते हुए, मेरा तेल कौन खरीदेगा?” इसमें खर्च भी होता था, इसलिए अगर किसी ने खरीदा ही नहीं तो? लेकिन उनकी सहेली ने खुद और अपने ऑफिस की सहेलियों के लिए चार बोतलों की पहली ऑर्डर दी. उस क्षण से एक नए सफर की शुरुआत हुई. धीरे-धीरे उनके तेल का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती गई. एक बार इस्तेमाल किया हुआ तेल लोग बार-बार मांगने लगे. इसी विश्वास पर ‘नंदिनी हर्बल हेयर ऑयल’ का छोटा बिजनेस शुरू हुआ और सफल हुआ.
बिजनेस की शुरुआत और वृद्धि
रंजनाताईं ने शुरुआत में केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए यह तेल बनाया, लेकिन सहेलियों की मांग के बाद उन्होंने बिजनेस शुरू करने का विचार किया. पिछले 3 महीनों से यह बिजनेस चल रहा है और वर्तमान में हर महीने 15 से 20 बोतलों की ऑर्डर मिल रही हैं. तेल की कीमत 300 रुपये है.
क्या खास है इस तेल में?
आज बाजार में कई हर्बल और आयुर्वेदिक कहे जाने वाले उत्पाद उपलब्ध हैं. लेकिन ‘नंदिनी हर्बल हेयर ऑयल’ अपने शुद्ध प्राकृतिक और पारंपरिक तत्वों के कारण अलग है.
सपनों को आयुर्वेद ने दिए पंख! 50 किलो पाउडर से शुरू हुआ काम, आज 13 करोड़ का बिजनेस
इस तेल की खास विशेषताएं
1) 100 प्रतिशत केमिकल-मुक्त: कोई भी हानिकारक पदार्थ नहीं, इसलिए किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स नहीं.
2) 32 हर्बल तत्वों का समावेश: हिबिस्कस, ब्राह्मी, भृंगराज, आंवला, मेथी, एलोवेरा और अन्य पोषणदायी वनस्पतियां.
3) 6 प्रकार के प्राकृतिक तेलों का उपयोग: नारियल, बादाम, ऑलिव, नीम, कडधान्य तेल और अरंडी का तेल.
4) बालों के लिए संपूर्ण पोषण: बाल झड़ना, पतले बाल, दोमुंहे बाल, रूखापन, डैंड्रफ सभी समस्याओं पर प्रभावी.
5) छोटे से बड़े सभी के लिए उपयोगी.
ग्राहकों का बढ़ता विश्वास और पसंद
शुरुआत में कुछ परिचित लोगों तक पहुंचा यह तेल अब सोशल मीडिया की मदद से बड़े पैमाने पर पहुंच रहा है. हर ग्राहक का अनुभव दूसरे के लिए प्रेरणा बन रहा है. उनके सफर ने कई महिलाओं को उद्यमिता के लिए नई उम्मीद दी है. केवल सौंदर्य प्रसाधनों का बिजनेस नहीं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी उत्पाद देने के उनके लक्ष्य के कारण ‘नंदिनी हर्बल हेयर ऑयल’ ब्रांड अधिक लोकप्रिय हो रहा है. बाल झड़ना, डैंड्रफ, पतले बाल जैसी समस्याओं से जूझ रहे हर व्यक्ति के लिए ‘नंदिनी हर्बल हेयर ऑयल’ एक विश्वसनीय विकल्प बन रहा है.