बरेली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
बरेली के आंवला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना अलीगंज पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुल 1.40 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, बीती रात अलीगंज-विशारतगंज रोड पर गश्त के दौरान गांव गैनी के पप्पू सिंह को 602 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया। इसी दौरान अलीगंज-गैनी मार्ग पर करबला जाने वाले रास्ते से दो और आरोपी जितेंद्र सिंह और अनुज सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों गांव गैनी के रहने वाले हैं। इनके पास से 801 ग्राम अफीम, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजित राम, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, अब्दुल कादिर, कांस्टेबल प्रशांत कुमार, आशु कुमार, हेड कांस्टेबल रोहित कुमार और कमल सिंह की टीम शामिल रही।