{“_id”:”67f7b82e63222a3d550d6875″,”slug”:”saharanpur-smack-worth-two-crores-was-being-carried-in-torn-clothes-when-caught-he-said-i-am-a-laborer-2025-04-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Saharanpur: फटे-पुराने कपड़ों में सप्लाई को ले जा रहा था 2 करोड़ की स्मैक, पकड़ा गया तो बोला- मैं तो मजदूर हूं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पकड़ा गया नशा तस्कर।
– फोटो : अमर उजाला
थाना सदर बाजार पुलिस ने एक किलो 13 ग्राम स्मैक पाउडर के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये है। पूछताछ में नशा तस्कर ने मजदूरी करना बताया। इससे साफ है कि मजदूर से दो करोड़ रुपये की स्मैक की सप्लाई जा रही थी। की-पैड वाले मोबाइल से ही डीलिंग होती थी। स्मैक के साथ की-पैड वाला मोबाइल, 820 रुपये और बैग मिला है।